शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग छोड़ प्रदेश के 32 जिलों में मानसून पहुंच चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज आधे से ज्यादा एमपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

खराब रिजल्ट पर एक्शनः 30 हाईस्कूल और 9 हायर सेकेंडरी के शिक्षकों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

32 जिलों में मानसून की दस्तक

प्रदेश के 32 जिलों में मानसून ने दस्तक दे चुका है। जिसके चलते ज्यादातर जिलों में बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इंदौर-उज्जैन समेत 16 जिलों में गरज-चमक का अनुमान जताया है। वहीं सोमवार को दिन में प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए रहे थे। राजधानी भोपाल के साथ कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश भी देखी गई। इधर ग्वालियर में मानसून का इंतजार है। यहां का तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार बुरहानपुर, नर्मदापुरम, खरगोन, बड़वानी, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां में आकाशीय बिजली गिरने-चमकने के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

5 दिन में मानसून करेगा पूरे प्रदेश को कवर

इधर 25-26 जून को स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके कारण 3 दिन के अंदर मानसून मध्यप्रदेश के 32 जिलों में पहुंच गया है। अगले 5 दिन में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। मौसम विभाग के अनुसार सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून पहुंचेगा। वहीं इस बार सामान्य से 106% तक बारिश होने का अनुमान है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m