लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है। रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कुछ जगहों पर बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम का ताजा हाल…

यूपी में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। बारिश का सिलसिला फिर एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की तुलना में कम जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: UP MORNING NEWS TODAY: सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ‘चीफ मिनिस्टर कप’ फुटबॉल मैच का आयोजन आज

मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने की शुरुआत बारिश से होगी। 3 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ-साथ वर्षा का अनुमान है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्मीद है। इधर, पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी लखनऊ में 4.2mm तक बारिश दर्ज हुई है। हरदोई में 3 मिमी. तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। गोरखपुर में 3.7 मिमी बारिश हुई है। सुल्तानपुर में 2.4 मिमी, झांसी में 8.0 मिमी, बरेली में 8.2 मिमी और हमीरपुर में 2 मिमी तक बारिश हुई है।