शब्बीर अहमद, भोपाल। आज पूरे मध्य प्रदेश में मानसून (Madhya Pradesh Monsoon Update) सक्रिय होगा। प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में वर्षा की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर चंबल संभाग में भी मानसून की एंट्री होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और ट्रफ लाइन सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है। मालवा और निमाड़ संभाग में झमाझम बारिश जारी है। आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

Power Cut: राजधानी में बिजली कटौती का खेल नॉन स्टॉप जारी, आज कई इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

प्रदेश की राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, शिवपुरकलां, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में बारिश होने के आसार है।

MP Morning News: सीएम मोहन की मैराथन मीटिंग, विधानसभा सत्र के बीच BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में भी बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले जून महीने में सबसे ज्यादा बारिश के साथ-साथ तापमान भी रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m