नई दिल्ली . दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी के अलग-अलग इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. रविवार को मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

लंबे समय तक झुलसाने वाली गर्मी का सामना करने वाली दिल्ली को पिछले 4-5 दिन से मानसून से पहले होने वाली बूंदाबांदी ने खासी राहत दी है. अब तेज मानसूनी बारिश होने की संभावना भी दिखने लगी है. मौसम विभाग ने अभी दिल्ली में मानसून के पहुंचने का आधिकारिक अनुमान जारी नहीं किया है, लेकिन शुक्रवार के बाद से हवा की दिशा में होने वाले बदलाव और रविवार को मध्यम से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए माना जा रहा है कि शनिवार या रविवार को मानसून की दस्तक होगी.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार सुबह से हल्के बादल छाए रहे. बीच-बीच में तेज धूप भी निकली, जिससे गर्मी में खासा इजाफा हुआ. मौसम में नमी के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ. राजधानी के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली.

मानक वेधशाला सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 31.6 डिग्री दर्ज किया गया. यहां आर्द्रता का स्तर 71 से 51 फीसदी तक रहा. दूसरी ओर मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून आने के बाद ही गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

राजधानी को ऐसे नुकसान झेलना पड़ा

मानसून का सीजन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही लोगों की धड़कनें बढ़ रही हैं. आशंकाओं की ‘बारिश’ ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. उन्हें डर है कि कहीं इस बार भी बीते साल जैसा हाल न हो जाए, क्योंकि पिछले साल आई बाढ़ के कारण दिल्लीवालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

हल्की बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से राहत

हल्की बारिश और तेज हवा के चलते दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 136 के अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. अगले दो-तीन दिन में इसमें और सुधार होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि कई दिन से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ज्यादा था, जिससे लोग परेशान थे.

सतर्क रहने के लिए होता है ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम के खराब स्तर ने दस्तक दे दी है. ऐसे में जरा सी लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा जाता है. साथ ही, लोगों से अपील की जाती है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें और जरूरी है तो मौसम की स्थिति जरूर देखें.

लुटियन दिल्ली में छह नियंत्रण कक्ष बनाए

मानसून का सीजन नजदीक आने के साथ ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने जलभराव रोकने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. लुटियन दिल्ली क्षेत्र में छह स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं.

एनडीएमसी के मुताबिक, सांगली मेस, खान मार्केट, नेताजी नगर, मालचा मार्ग, मंदिर मार्ग और कनॉट प्लेस में जलभराव नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारी बारिश होने की स्थिति में खासतौर पर कनॉट प्लेस क्षेत्र में जलभराव होता रहा है. यहां तक कि कनॉट प्लेस की दुकानों में भी पानी भरने के चलते कारोबारियों को खासा नुकसान हो चुका है. इसलिए कनॉट प्लेस में जलभराव रोकने पर परिषद का खास ध्यान है.

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि नालों से गाद निकालने का काम तेजी से चल रहा है. अगले सप्ताह यह पूरा हो जाएगा. यदि कहीं जलभराव होता भी है तो पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं. परिषद क्षेत्र में 99 स्थानों पर पंप स्थापित किए गए हैं, जबकि 62 पंप को भी तैयार रखा जा रहा है.