राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों में लोग गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं. मौसम विभाग ने 16 जून तक के लिए दिल्ली , हरियाणा, पंजाब, यूपी, झारखंड के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका जताई है. दिल्ली में  18 जून तक मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली में गर्म लू का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 6 दिनों तक लगातार लू चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 44 से 45 डिग्री के आसपास रहेगा.

तेज रफ्तार से चलेगी हवा : मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि आगामी गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसा होने पर अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है.

नोएडा-ग्रेनो की हवा खराब श्रेणी में

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा शुक्रवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई. नोएडा का AQI 212 और ग्रेटर नोएडा का 269 रहा. दोनों शहरों का वायु प्रदूषण जून में भी बढ़ा हुआ है. आने वाले एक हफ्ते में भी वायु प्रदूषण इसी तरह का बना रहेगा. मई में ग्रेटर नोएडा 2 बार देश का सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा था. जून में भी 2 बार इस शहर का AQI बेहद खराब श्रेणी में रहा है. साथ ही लगातार खराब श्रेणी में हवा बनी हुई है. शुक्रवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यहां समय से पहले पहुंचा मानसून

गुजरात में मानसून पहुंच गया है. दक्षिण गुजरात में नवसारी और वलसाड में 11 जून को मानसून की पहली बारिश हुई. आने वाले 5 दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. गुजरात में भी अन्य राज्यों की तरह मानसून ने समय से पहले एंट्री ली है. अभी पूरे राज्य में मानसून के पहुंचने के लिए हफ्ते भर का समय लग सकता है.

इन 12 राज्यों में बारिश के अनुमान

उत्तराखंड और राजस्थान में 25 जून के बाद ही मानसून का आगाज होगा. कश्मीर में मानसून की बारिश 25 जून के बाद हो सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले तीन दिनों तक उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, सिक्किम समेत 12 राज्यों में बारिश हो सकती है.