रायपुर। नवंबर का महीना त्योहारों के नाम है. दिवाली के साथ इस महीने छठ और कार्तिक पूर्णिमा के लिए शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ स्थानीय अवकाशों के साथ रविवार को जोड़ दिया जाए तो करीबन आधे महीने छुट्टियों में ही बीत जाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने कारोबार और परिवार के लिए समय का समय तय कर लें, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है.
महीने की शुरुआत रविवार से हुई तो समझ लिजिए पूरा महीने छुट्टियों में ही बीतने वाला है. 14 नवंबर दिन शुक्रवार को दिवाली मनाई जाएगी. इसके बाद 16 नवंबर दिन सोमवार को भाईदूज मनाया जाएगा. इसके बाद 20 नवंबर को पूर्वांचल का महत्वपूर्ण त्योहार छठ मनाया जाएगा. बिहार में तो 20 के बाद 21 नवंबर को भी छठ पर्व पर छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके बाद 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी. इस दिन गुरु नानक की जयंती है. इन सबके साथ अगर महीने के पांच रविवार और एक चौथा शनिवार जोड़ दें तो करीबन आधा महीना छुट्टियों में बीत जाएगा.
Isshh.. इस एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी Hot तस्वीरें… चुपके से देखे
कर लें सही तरीके से प्लानिंग
दिवाली का महीना है तो जाहिर है खर्च का भी अंदाजा होगा, इसलिए शासकीय छुट्टियों को याद कर लें, और उसके हिसाब से अपने बैंक से लेन-देन की तारीख भी तय करे लें, पता चले कि बड़ी रकम की जरूरत है, तो बैंक ही बंद है. वहीं परिवार के लिए भी समय तय कर लें, क्योंकि थोक में इतनी छुट्टियां नहीं आने वाली हैं. हां, कोरोना का असर तो है, लेकिन इसे ध्यान में रखते हुए तमाम सावधानी बरतते हुए छोटे-मोटे ट्रिप की प्लानिंग तो की ही जा सकती है.
इन तारीखों का रखें विशेष ध्यान
1 नवंबर- रविवार
8 नवंबर- रविवार
15 नवंबर- रविवार
14 नवंबर- दिवाली
16 नवंबर- भाईदूज
20-21 नवंबर- छठ पूजा
22 नवंबर- रविवार
28 नवंबर- चौथा शनिवार
29 नवंबर- रविवार
30 नवंबर- कार्तिक पूर्णिमा / गुरु नानक जयंती