Moody’s Report On India Economy: मोदी शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था (India Economy) फर्टाटेदार उड़ान भर रही है। ये हम नहीं रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) का कहना है। जी हां… भारत का विश्व में एक बार फिर से डंका बजा है। G-20 देशों (G-20 countries) में भारत सबसे तेज इकोनॉमी ग्रोथ रेट करने वाला देश बना है। रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने मंगलवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था इस साल (2024-25) में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो G-20 के विकसित और उभरते देशों में सबसे ज्यादा होगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदने वालों को हम बर्बाद कर देंगे, पीएम मोदी ने भी बनाया तगड़ा प्लान

इसके पीछे टैक्स में छूट और RBI के ब्याज दरों में कटौती जैसे कदमों का हवाला दिया गया है। साथ ही, भारत विदेशी पूंजी को आकर्षित करने और ग्लोबल मार्केट की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेगा।

प्रयागराज बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का योगी सरकार को तगड़ा झटका, याचिकाकर्ताओं को 10-10 लाख मुआवजा देने का दिया आदेश

मूडीज के मुताबिक, अमेरिका की नीतियों से उभरते बाजारों (EMs) में पूंजी का बहाव हो सकता है। हालांकि भारत और ब्राज़ील जैसे बड़े देश इससे बचने की ताकत रखते हैं। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दो प्रमुख मुद्दों पर भारत की सराहना की। इसमें पहला मुद्दा 2024-25 में GDP ग्रोथ रेट का है। मूडीज के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था इस साल 6.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी। हालांकि, पिछले साल यह दर 6.7 फीसदी रही थी। मूडीज के अनुसार, इस साल महंगाई औसतन 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है। जबकि पिछले साल यह 4.9 फीसदी थी।

बांग्लादेश के ‘चिकन नेक’ कॉरिडोर वाले बयान पर भड़के असम CM, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हल्के में नहीं…

अमेरिकी पॉलिसी का नहीं होगा असर

मूडीज के मुताबिक, अमेरिका की नीतियों से उभरते बाजारों (EMs) में पूंजी का बहाव हो सकता है, लेकिन भारत और ब्राज़ील जैसे बड़े देश इससे बचने की ताकत रखते हैं। इसके पीछे जो कारण हैं, उनमें बड़ा घरेलू बाजार, स्थिर मौद्रिक नीति और पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार प्रमुख हैं। इन्हीं के सहारे भारतीय बाजार अमेरिका की टैरिफ नीतियों के सामने सीना तान के खड़ा रह सकता है।

Medicine Prices Hike: आज से हार्ट और डायबिटीज समेत 900 से ज्यादा दवाओं की कीमतें बढ़ी, नए वित्त वर्ष में मरीजों को मोदी सरकार ने दिया झटका, देखें लिस्ट

टॉप-3 इकॉनमीज में शामिल हो सकता है भारत

मूडीज का मानना है कि भारत में “डोमेस्टिक डिमांड, टैक्स रिफॉर्म्स और RBI की आसान लोन पॉलिसी” ग्रोथ को सपोर्ट करेगी। साथ ही, ग्लोबल अंसतुलन के बावजूद भारत में निवेश का फ्लो बना रहेगा। इसके अलावा, अगर RBI एक बार फिर रेट कट करती है और सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाती है, तो भारत 2025 तक दुनिया की टॉप-3 इकॉनमीज में शामिल होने की राह पर आगे बढ़ सकता है।

आज से सलाना 12 लाख की कमाई पर NO Income Tax: 1 अप्रैल से शुरू हुए 10 बड़े बदलाव, कार खरीदना और सफर करना हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

क्यों मजबूत है भारत?

सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़ी छूट दी है। अब भारत में 12 लाख तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं है।

RBI ने फरवरी में रेट कट किया (6.25 फीसदी) और 9 अप्रैल को फिर कटौती की उम्मीद है।

विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा बढ़ा है. क्योंकि भारत का बाहरी कर्ज कम और फॉरेक्स रिजर्व मजबूत हो रहा है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m