रायपुर। रमजान का पाक महीना शनिवार से प्रारंभ होगा. राजधानी रायपुर में चांद दिखने के बाद शहर की सभी मस्जिदों में इसका ऐलान करा दिया गया है. इस दौरान विश्व भर के मुसलमान पूरे एक महीने रोजे रखेंगे. रोजा के दौरान न कुछ खाया जाता है न पिया, यहां तक की थूक भी निगला नहीं जाता है. शाम की नमाज के बाद इफ्तार किया जाता है. जहां रोजेदार अपना रोजा खोलते हैं.

रोजा को लेकर नियम है कि इस दौरान रोजेदार न तो झूठ बोल सकता है न ही कोई गलत काम कर सकता है, यहां तक कि किसी की बुराई करना तक मना है.

शहर काजी फारुख अली ने बताया की आज प्रदेश के कई जगहों पर चांद की तस्दीक हो गयी है. आज से ही पहली तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी और कल से पहला रोजा रखा जाएगा. राजधानी के अभी मस्जिदों में इसका ऐलान करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन करते हुए रमजान की विशेष नमाज (तरावीह) मस्जिदों में कम से कम लोगों के साथ ही पढ़ी जाएगी. बाकी सभी लोग अपने घरों में ही नमाज पढ़ेंगे.