पति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा है। अखंड सुहाग की कामना के लिए ये व्रत रखा जाता है।

इस बार करवाचौथ का विशेष महत्व है, क्योंकि इस बार यह रोहणी नक्षत्र में पड़ रहा है। अत: विशेष संयोग होने के कारण इस बार व्रत रख रही सभी सुहागिनों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होगी, लेकिन इन सब के बीच इस दिन व्रत रखी सुहागिनों के साथ-साथ सबको एक चीज का इंतजार रहता है तो वो है चांद के दीदार का।

पूरा दिन भूख और प्यास के बाद सभी महिलाओं की नजर बार-बार आसमान की और जाती है कि कब चांद निकलेगा।

तो आइए, हम आपको बताते हे कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में किस समय हो पाएगा चांद का दीदार।
  • चंडीगढ़- 08:22 PM
    शिमला- 08:21 PM
  • अमृतसर- 08:28 PM
    जालंधर- 08:28 PM
    पटियाला- 08:26 PM
    लुधियाना- 08:26 PM
    अंबाला- 08:25 PM, करनाल- 08:24 PM,कुरुक्षेत्र- 08:25 PM, गुडग़ांव- 08:27 PM,पंचकूला- 08:22 PM, पानीपत- 08:26 PM, फरीदाबाद- 08:26 PM रोहतक- 08:24 PM, हिसार- 08:31 PM, सोनीपत- 08:26 PM.