मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज एक साल पूरा हो गया है। पहली बरसी के मौके पर लास्ट राइड गांव जवाहरके में मां चरण कौर पहुंची, जहां सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी गई थीं ।
इस दौरान चरण कौर ने रोते-बिलखते हुए बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे को याद करते हुए मां ने उस जगह पहुंचकर सड़क पर माथा टेका, जहां पर निशान थे और फूट-फूटकर रो पड़ी। पहली बरसी दौरान पूरे गांव को सिद्धू मूसेवाला की फोटो से सजाया गया व पाठ के भोग डाल कर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई ।
आज बरसी समागम में उसकी लास्ट राइड जगह को देखने के लिए देश-विदेशों से भारी संख्या में संगत पहुंची व मूसेवाला की फोटो पर माथा टेका।
वहीं मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने बताया कि 29 मई को गांव मूसा के गुरुद्वारा साहिब में मूसेवाला की याद में पाठ के भोग डाले जाएंगे। बड़ी संख्या में संगत वहां पहुंचेगी व शाम को मानसा के गुरुद्वारा सिंह सभा से लेकर बस स्टैंड तक ‘इंसाफ दो’ मार्च निकाला जाएगा।
इस मौके पर सिद्धू की मुंह बोली बहन अफसाना खान ने भाई को याद करते हुए सोशल मीडिया पर सिद्धू के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की है। बता दें कि यह तस्वीरें अफसाना खान और साज की शादी की रिसैपशन के दौरान की है। इन तस्वीरों में सिद्धू और अफसाना हंसते हुए बातें करते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में भाई-बहन के प्यार की झलक देखने को साफ मिल रहे है। बता दें कि मूसेवाला ने गायिका अफसाना को अपनी बहन बनाया हुआ था। वह हर साल राखी के अवसर पर भाई सिद्धू के घर पहुंचती थी।
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
- इंतहा हो गई इंतजार की… वंदे भारत ट्रेन हुई इतनी लेट कि पटरी पर बैठे गए यात्री, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल: धान कटाई कर रहे किसानों को आंखों की बीमारियों से बचाने बांट रहे चश्में