मनोज यादव, कोरबा। पिकअप से हुए जबरदस्त भिड़ंत में मोपेड में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची रजगामार चौकी पुलिस की जांच कार्रवाई जारी है. घटना के बाद से फरार पिकअप के चालक की पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मूंगफली से भरी पिकअप कोरबा से धरमजयगढ़ जा रही थी, इस दौरान झगरहा कोरकोमा रोड स्थित भुलसीडीह जंगल में मोपेडे से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में आमाडार निवासी 39 वर्षीय लाभों अघरिया के साथ उसके 5 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई.