संदीप ठाकुर, लोरमी. महिलाओं के लिए बेहतर काम के लिए मशहूर पद्मश्री सम्मान से सम्मानित फूलबासन बाई यादव लोरमी क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रही. उन्होंने नगर पंचायत के मानस मंच में भीषण गर्मी के बीच आयोजित मोर बाजार सबके बाजार सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर स्वसहायता समूह से जुड़ी हजारों महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक करते हुए टिप्स दिए. साथ ही नशामुक्ति की पहल के तहत जागरूकता रैली निकाली गई.

इस दौरान फूलबासन बाई यादव ने कहा कि समूह की महिलाओं को अब संगठित होकर काम करने की आवश्यकता है, ताकि जरूरतमंद महिलाएं स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से सुदृण एवं आत्मनिर्भर बन सके. बता दें फूलबासन बाई यादव वो महिला है, जो इस समय हर किसी के लिए एक मिशाल है और उनके द्वारा किए गए काम से उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानित किया है.


5वीं पास महिला फूलबासन बाई यादव किसी मिसाल से कम नहीं है. फूलबासन कभी अपने गांव में बकरी चराया करती थीं, लेकिन अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने एक महिला समूह बनाया, जो अब लाखों महिलाओं को रोजगार दे रहा है.


इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पद्मश्री फूलबासन बाई यादव के नेतृत्व में आज मोर बाजार सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक करते हुए नशामुक्ति की पहल के तहत जागरूकता रैली निकाली गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक