मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. कोहरे में बढ़ती दुर्घटनाओं से सरकार की टेंशन बढ़ गई है. फिरोजाबाद जिले में नेशनल हाइवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) पर आए दिन होने वाले सड़क हादसे में अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं. ऐसे में प्रशासन की मंशा है कि इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने एसएसपी के साथ नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे के संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने एआरटीओ और पुलिस को निर्देशित किया कि दुर्घटना वाले जो हॉट स्पॉट है वहां कोई वाहन न खड़े हो.

इसके अलावा चेकिंग वाहनों में जीपीआरएस लगाने के साथ ही आगामी दो महीने तक विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. बता दें कि अभी हाल ही के कुछ दिनों में एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसों में कई लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस भ्रमण के दौरान उन्होंने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बारिकी से जाना साथ ही साथ उनके निवारण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में एआरटीओं से जानकारी चाही.

इसे भी पढ़ें : एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा : सवारियों से भरी स्लीपर बस टैंकर से टकराई, 7 यात्रियों की मौत, 40 घायल

जिलाधिकारी ने कहा कि कागजों पर दिखाने की अपेक्षा मौके पर जाकर देखना ज्यादा कारगर साबित होता है. उन्होंने निर्देशित किया है कि कैमरे कम दूरियों पर लगे हों, अनावश्यक रूप से कोई भी वाहन हाइवे पर नहीं खड़े होना चाहिए. साथ ही उन्होने यूपीडा को निर्देशित किया कि रिपीटेड स्ट्रीट लाइन की व्यवस्था अच्छी हो,पैट्रोलिंग की व्यवस्था हो.

इस दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नेशनल हाइवे पर स्थित रसूलपुर कट, बालाजी मंदिर के करीब स्थित कट, नौशेरा के पास स्थित कट, गुंजन चौक सिरसागंज के पास स्थित कट, अरांव सिरसागंज के पास स्थित कट, कटफोरी चौकी के पास स्थित उखरेण्ड कट, साथ ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पाइण्ट संख्या 76, 70 54, 49 और 61 का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे के अधिकारी सुधारीकरण का कार्य अवश्य रूप से करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीने बेहद चुनौतीपूर्ण हैं, इसमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है जो कि इस दौरान कोहरे की सघनता बेहद होती है.