संभल. मुरादाबाद जिला जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह पर गाज गिरी है. संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की जेल में मुलाकात कराना जेलर को महंगा पड़ गया. डीजी जेल के निर्देश पर जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए शासन को सिफारिश भेजी गई है.
बता दें कि बीते सोमवार को सपा विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन और अन्य सपा नेताओं ने बिना पर्ची के संभल दंगे के आरोपियों से मुलाकात की थी. जो कि संदिग्ध मानी जा रही है. क्योंकि सांसद और विधायकों को अपनी क्षेत्रीय जेल में बंदियों से मिलने का विशेष अधिकार होता है, लेकिन इस मुलाकात में नियमों का उल्लंघन किया गया था.
इसे भी पढ़ें : मुझे जाने दो… संभल जाने के लिए राहुल ने DCP से किया अनुरोध, कहा- मुझे अपनी गाड़ी से ले चलिए, लेकिन मुझे जाने दीजिए
गौरतलब है कि संभल में जेल न होने के कारण हिंसा के सभी आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद हैं. डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को इस मामले की जांच सौंपी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें