मुरादाबाद. कटघर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट और उसके ऊपर बने मकान में भीषण आग लग गई. आग चार गैस सिलेंडर फटने से और फैल गई. दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. घटना के वक्त रेस्टोरेंट में 15-16 लोग मौजूद थे. जिनमें एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है. ये घटना रविवार रात की बताई जा रही है.

धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है. फायर ऑफिसर के मुताबिक शुरुआत में दो फायर टेंडर भेजे गए थे, लेकिन चार सिलेंडर फटने से आग और भी ज्यादा भड़क गई थी. 7 दमकल गाड़ियां को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया.

इसे भी पढ़ें : UP वालों को पड़ने वाली है कंबल और रेनकोट की जरुरत, आज बरस सकते हैं बादल, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बताया जा रहा है कि अस्पताल में कुल 7 मरीज भर्ती कराए गए हैं. उनमें से एक, 56 वर्षीय माया को मृत अवस्था में लाया गया था. बाकी मरीजों की हालत स्थिर है. फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना रात करीब 10 बजे मिली. फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी गई है.