रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद मे योगी सरकार मे जिला प्रशासन ने भूमाफियाओं की कमर तोड़ते हुए नगर निगम की 900 करोड़ की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया है. विशेष अभियान चलाकर निगम प्रशासन ने ये कार्रवाई की है. मुरादाबाद में अब तक नगर निगम ने 17 संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया है. सरकारी जमीनों पर लंबे वक्त से कब्जा करके बैठे लोगों पर निगम की कार्रवाई जारी है.

अब तक नगर निगम 899.25 करोड़ रुपये की संपत्ति को कब्जा मुक्त करा चुका है. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि कब्जा मुक्त सरकारी जमीनों का इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए होगा. वहीं उन्होंने बताया कि 300 करोड़ की संपत्ति को अभी कब्जा मुक्त कराया जाना बाकी है.

इसे भी पढे़ं : राजधानी में बांग्लादेशियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, अवैध कारोबार करने वालों की खैर नहीं

नगर आयुक्त ने आगे बताया कि बीते 7 से 8 महीने में कई कब्जे खाली कराए गए हैं. कुछ प्रमुख संपत्तियां हैं जैसे टाइटस स्कूल, कटघर थाने के बगल की जमीन, मुरादाबाद के पहले मेयर हुमायू कदीर का शासकीय आवास भी खाली कराया गया है. ये अभियान लगातार जारी रहेगा. अभी बीपीएस स्कूल की जमीन खाली कराई गई थी उसमें इंडोर स्टेडियम, टाइटस स्कूल पर कन्वेक्शन सेंटर मैरिज हॉल, कटघर थाना के बाजू वाली जमीन पर पीपीपी मॉडल पर मल्टीलेवल पार्किंग और मैरिज हॉल बना रहे हैं.