मुरादाबाद. नैनीताल से घूमकर लौट रहे चार दोस्तों की कार को सीमेंट की पाइप लदे ट्रक ने ठोकर मार दी. इस हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा रात करीब 12 बजे जीरो ज्वाइंट के पास हुआ. जब कार दिल्ली जाने वाली साइड में मुड़ रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

जानकारी के मुताबिक हादसे में सिमरन (18) और शिवानी (25) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राहुल और संजू गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद कार लॉक हो गई, जिससे चारों दोस्त करीब एक घंटे तक अंदर फंसे रहे और तड़पते रहे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद खिड़की तोड़कर उन्हें बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें : सपा पार्षद से पुलिस ने की मारपीट, घंटों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ मेडिकल, ऊपर से आदेश आने का इंतजार कर रहे डॉक्टर्स

मोबाइल में ऑन था गूगल मैप

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. जिसमें पुलिस को ड्राइवर सीट के पास से एक मोबाइल मिला, जिसमें गूगल मैप ऑन था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चालक गूगल मैप के सहारे ही कार चला रहा था. कट के पास जैसे ही कार दिल्ली की ओर मुड़ी, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और घसीटते हुए दूर तक ले गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.