केदारनाथ में कथावाचक मोरारी बापू की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसे लेकर वे विवादों में आ गए हैं. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से मोरारी बापू की एक ताजा फोटो वायरल हो रही है. फोटो में मोरारी बापू गर्भगृह के भीतर शिवलिंग को प्रणाम करते दिख रहे हैं. जबकि बद्री केदार मंदिर समिति ने मंदिर के भीतर या परिसर में किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर बैन लगाया है.
केदारनाथ से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट से केदारनाथ में मोरारी बापू की फोटो वायरल करते हुए लिखा है कि कुछ दशक पहले मोरारी बापू से भी बड़े संत रहे बीणा महाराज का अहंकार भी बदरीनाथ जी में धूल में मिल गया था. अब बाबा केदारनाथ ही न्याय करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी जी के बाद संत भी फोटो प्रिय हुए.
बता दें कि हाल के दिनों में केदारनाथ मंदिर में कई रील्स और वीडियो बनाने की घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद बद्री केदार मंदिर समिति ने 3 जुलाई को एक आदेश जारी किया था. आदेश में साफ कहा गया था कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह के फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है. ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अगले ही दिन केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़ा सा बोर्ड लगा दिया गया था. बोर्ड पर साफ साफ लिखा है कि मंदिर के भीतर किसी भी तरह की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी वर्जित है. पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें