लखीसराय। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अशोकधाम में आगामी 3 से 11 जनवरी 2026 तक भव्य रामकथा का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त रामकथा वाचक संत मोरारी बापू पहली बार लखीसराय पधारेंगे। उनके आगमन की खबर से जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भव्य धार्मिक आयोजन शुभकरण त्रिवेणी फाउंडेशन, कोलकाता के तत्वावधान में तथा श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, लखीसराय के विशेष सहयोग से संपन्न होगा। वर्षों से जिले के श्रद्धालु संत मोरारी बापू की रामकथा सुनने की कामना कर रहे थे, जो अब साकार होने जा रही है।

15 बीघे में बनेगा विशाल पंडाल

रामकथा आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। अशोकधाम मंदिर परिसर के समीप लगभग 15 बीघे भूमि पर एक विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जहां हजारों श्रद्धालु एक साथ बैठकर रामकथा का श्रवण कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन भी आयोजन समिति के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है।

संत मोरारी बापू के लिए बनेगी विशेष कुटिया

संत मोरारी बापू के ठहराव के लिए अशोकधाम के समीप लगभग एक बीघे भूमि पर हरियाली से घिरे बगीचे के बीच एक सुंदर और शांत कुटिया का निर्माण किया जा रहा है। इस कुटिया में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उन्हें आध्यात्मिक वातावरण मिल सके।
आयोजन समिति के अनुसार, इस रामकथा में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लखीसराय पहुंचने की संभावना है। इससे जिले की धार्मिक पहचान मजबूत होगी और स्थानीय पर्यटन व अर्थव्यवस्था को भी नया संबल मिलेगा।