िनतिन नामदेव, रायपुर। ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ के मुद्दे को लेकर भाजपा 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. भाजपा का आरोप है कि भूपेश सरकार ने ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ के तहत बनने वाले मकानों का निर्माण रोक कर रखा है. केंद्र सरकार ने आवास के लिए पैसा तो भेजा, लेकिन राज्य सरकार ने वह पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचने दिया. भाजपा सरकार बनी तो 16 लाख गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया जाएगा.
भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने घेराव को लेकर कहा कि मोर आवास, मोर अधिकार का पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचा है. गरीबों के साथ छल किया और 16 लाख छत्तीसगढ़ के परिवारों को आवास नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा तक का घेराव का करेगी. अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम 16 लाख गरीब परिवारों को आवास के मकान देंगे
अनियमित कर्मचारी सभा को लेकर केदार गुप्ता ने कहा कि ‘झूठ बोलो और राज करो’ झूठे संकल्प पत्र के आधार पर कांग्रेस सरकार सत्ता में आ गई है. 2018 में उन्होंने नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अनियमित कर्मचारियों को नियमित नहीं किया. निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी ने धोखेबाजी की है, और 2023 में सब मिलकर कांग्रेस को अलविदा करेंगे.
कांग्रेस के 13 मार्च को राजभवन मार्च को लेकर कहा भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रियों और अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी और आईटी छापे पड़े हैं. छत्तीसगढ़ में इनको भी ऐसा लगता है, पूरे देश में वही चल रहा है. ईडी और आईटी से उबर नहीं पा रहे हैं. यह कहते हैं तो फिर कोर्ट उनको जमानत क्यों नहीं दे रहा है? आज तक जमानत नहीं हुई है. कांग्रेस की सरकार को अपनी चिंता करना चाहिए. देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे स्थान पर मोदी जी ने पहुंचा दी है.
भाजपा में गुटबाजी को लेकर केदार गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस्ट पार्टी है. कार्यकर्ताओं के द्वारा चलती है, कार्यकर्ता ही से चलाते हैं. जहां तक कांग्रेस की बात, ढाई साल का बंटवारा हुआ था दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का, वह भी नहीं हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूज एंड थ्रो की राजनीति करते हैं. तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. पहले टीएस सिंहदेव को जय गुरु बना कर यूज़ किया. फिर निकाल दिया, अब मोहन मरकाम की बारी है, अध्यक्ष पद से अलविदा होंगे, इसलिए कांग्रेस और भाजपा में बेसिक अंतर है.
पढ़ें नवीनतम खबरें –
- भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज, राकेश टिकैत समेत अन्य बड़े नेता होंगे शामिल
- मिर्जापुर दौरे पर CM योगी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- MP New Traffic Rules: एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकने पर अब 10 हजार रुपए लगेगा जुर्माना, देखें नियम और फाइन राशि की सूची
- CG में शराबी पति की करतूत : भूख से रोता रहा बच्चा, दूध लेने पत्नी ने पैसे दिए तो युवक ने शराब पीकर कर दी दोस्त की हत्या
- योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक