कुंदन कुमार/सुहैब खान, पटना. Uproar During Army Recruitment: पटना से सटे दानापुर में आज शनिवार को आर्मी भर्ती के लिए आयोजित कार्यक्रम में सैनिक चौक के पास बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठा हो गए. जानकारी के अनुसार, भर्ती के लिए निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक, लगभग 25,000 से 30,000 उम्मीदवार वहां पहुंच गए थे. भारी भीड़ के कारण वहां पर स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. आयोजन स्थल की क्षमता सीमित होने के कारण वहां अव्यवस्था फैलने लगी और अभ्यर्थी उग्र हो गए.
पुलिस ने अभ्यर्थियों को घर भेजा
अव्यवस्था और उग्र हुए अभ्यर्थियों के हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया गया. पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत करने और भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास किया. इसके बाद, सभी अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर उनके घर भेजा गया. प्रशासन ने अपील की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए सभी उम्मीदवार आयोजकों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
38 जिलों की चल रही है बहाली
बताते चले कि दानापुर आर्मी सेंटर में 38 जिले की बहाली चल रही है. इसी क्रम में भारी संख्या में 38 जिले से आर्मी में बहाल होने के लिए युवक दानापुर पहुंचे. अभ्यर्थिओ से समूचा करिअप्पा ग्राउंड भरा था. तस्वीरों और वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि ये जो भीड़ नजर आ रही है. यह उन अभ्यर्थियों का है जो आर्मी में यहां दौड़ लगाने आए हैं.
अभ्यर्थियों से सैनिक चौक, कंपनी बाग, साईं मंदिर और बस स्टैंड पूरा खचाखच भर गया था. रोड पर अभ्यर्थी बैठे हुए नजर आए. आर्मी ग्राउंड में इनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट लेने के लिए आर्मी के रांची मुख्यालय और साउथ इंडिया मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे हुए हैं. इसी क्रम में दौड़ में छुटे हुए युवक ने हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में हथियार के बल पर साढ़े 8 लाख की लूट, देखते रह गए लोग, किसी ने नहीं की मदद, जमीन खरीदने जा रहा था युवक
सुचारू रूप से चल रही भर्ती प्रक्रिया
सीटीएसपी वेस्ट एस. आर. सरथ ने बताया कि, स्थिति ठीक है. सभी लोगों को अभ्यर्थियों को समझाया गया है. भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. फिलहाल कैंट के क्षेत्र में अभ्यर्थियों को बैठाकर समझाया गया है और उनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने जमकर किया धनबल का प्रयोग’, RJD सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें