लखनऊ. युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस में अगले 2 साल में एक लाख पुलिस जवान भर्ती करेंगे. यह घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल हुई भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में की. वह भाजयुमो के कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती में पूर्व की सरकारों की तरह कोई भेदभाव नहीं होगा. हमारी नीति जीरो टालरेंस की है उसी के साथ काम होगा. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस ने स्वार्थ की राजनीति की है और सामाजिक ताने बाने को नष्ट करने का काम किया है. इन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों से बचकर रहना है. इन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया मगर देश के लिए कुछ काम नहीं किया. इनकी और भाजपा की राजनीति में बस यही फर्क है कि विपक्षी दल देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें – सपा दफ्तर पर होगी कार्रवाई! नगर निगम करेगा कब्जा, आयुक्त ने मांगी पुलिस फोर्स, जानिए वजह

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो जनसंख्या में तो हम देश में नंबर एक पर थे मगर अर्थव्यवस्था के मामले में नंबर सात पर थे और आज हम देश में अर्थव्यवस्था पर दूसरे नंबर पर हैं. आज देश-विदेश के बड़े निवेशक यूपी में आना चाहते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक