मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जंगल में 1 दर्जन से ज्यादा मोर के शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने मृत हालत में मोरों को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है।

प्राथमिक तौर पर बताया जा रहा है कि पानी की कमी से मोरों ने दम तोड़ा है।  हालांकि वन विभाग की टीम इस बात से इंकार नहीं कर रही है कि तस्करी के लिए मोरों की हत्या की गई है। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच की बात कर रही है।