रायपुर. लगातार तीन दिन की पेशी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत देते हुए 20 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.

 लेकिन इस पेशी के दौरान विरोध प्रदर्शन करने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और पदाधिकारी दिल्ली पहुंच रहे है. शनिवार को ही केवल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में करीब 400 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए है.

वहीं  राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान विरोध करने वाले सांसदों पर ‘दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए हमले’ के मामले को लेकर सोमवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम पांच बजे राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात करेगा और ‘दिल्ली पुलिस द्वारा सांसदों की पिटाई और उन पर हमला किए जाने’ का विषय राष्ट्रपति के संज्ञान में लाएगा. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने नारा दिया है – ‘राहुल जी के सम्मान में, छत्तीसगढ़ मैदान में’.