रायपुर। कोरोना महामारी के दौरान यानी 24 मार्च से 10 अक्टूबर के बीच छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) में 10 हजार 17 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. जिसमें से 1094 प्रकरण 5 वर्ष से अधिक पुराने हैं.

इनमें से उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने कुल 714 प्रकरणों का निराकरण किया. जिसमें 416 प्रकरण 5 वर्ष से अधिक पुराने हैं और एकल पीठ ने कुल 9303 प्रकरणों का निराकरण किया गया. जिसमें 678 प्रकरण 5 वर्ष से अधिक पुराने है.

इस 110 दिन की कार्य अवधि के दौरान सभी प्रकार के रिट याचिका, व्यवहार और आपराधिक प्रकरणों की सुनवाई 99 दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से, 6 दिन व्यक्तिगत सुनवाई से और 5 दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और व्यक्तिगत सुनवाई के माध्यम से की गई है.