Bihar Teacher Transfer: बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ने राज्य में एक साथ 10,225 शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया है. जबकि जिला के भीतर अभी शिक्षकों का तबादला नहीं किया गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों के तबादले की सूची जारी की है.
फिलहाल विभाग द्वारा कुल 6 कैटेगरी के शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें किडनी, लीवर, हृदय रोगी, दिव्यांग, ऑटिज्म, विधवा, परित्यक्तता के साथ पति या पत्नी में से किसी एक का ट्रांसफर किया गया है. हालांकि, स्कूलों का आवंटन अभी होना बाकी है.
ट्रांसफर के लिए मिले थे 1 लाख 90 हजार आवेदन
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का श्रेणी क्रम में ट्रांसफर करने की योजना बनाई है. बिहार में कुल 1 लाख 90 हजार सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिए हैं. अंतर जिला स्थानान्तरण के लिए 51 हजार 284 शिक्षकों ने आवेदन दिए थे. सरकार ने इसको लेकर 16 अधिकारियों की टीम भी बनाई है. प्रथम चरण में विभिन्न कोटी के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया है.
ये भी पढ़ें- हर दिन 56 करोड़ का सूद चुकाती है नीतीश सरकार! तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, जानें बिहार के हर व्यक्ति पर है कितना कर्ज?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें