श्री मुक्तसर साहिब। लोकसभा चुनाव से ड्यूटी करने से बचने वाले कर्मचारी कई पैंतरे अपना रहे हैं। कोई पारिवारिक कारण बता रहा है तो 100 से ज्यादा आवेदन मेडिकल केस के देखने में आए हैं। इन सबके बीच में डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन ने सभी पर नकेल कसने की ठान ली है।
जिला चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन ने ड्यूटी से बचने वाले कर्मचारियों के लिए नया दांव खेला है और सिविल सर्जन डॉ. नवजोत कौर को एक पत्र लिख कर आवेदन करने वाले कर्मचारियों की सिविल अस्पताल में नए सिरे से मेडिकल जांच करने के आदेश दिए। जिसके बाद अस्पताल में आवेदन करने वाले सभी कर्मचारियों की मेडिकल जांच की गई। इसमें जो रिपोर्ट आई है वह चौकाने वाली है।

जानकारी के अनुसार 35 से 40 प्रतिशत कर्मचारी फिट पाए गए हैं। इसका मतलब यही है की उन्होंने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए ही यह मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवाई थी। अब रिपोर्ट डीसी के पास पहुंचने के बाद फिट पाए गए कर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी हो सकती।
- Chaitra Navratri-2025: यहां होता है अद्भुत चमत्कार, एक दिन में तीन स्वरूपों में दर्शन देती हैं मां, जानें मान्यता और इतिहास
- UPI Down: Google Pay से Paytm समेत कई ऐप्स ठप, SBI तक के यूजर्स भी हो रहे परेशान…
- ममता बनर्जी को बड़ा झटका, SC ने बरकरार रखा 25000 नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला
- 37 साल के हुए Vikrant Massey, इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखी उनकी जबरदस्त एक्टिंग …
- ‘भाजपा आई, बिजली गई’: दिल्ली में बिजली कटौती के मुद्दे पर AAP का कश्मीरी गेट-कालकाजी में विरोध प्रदर्शन