सतना। एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है, रामनगर के बिहारगंज स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की मैगजीन (विस्फोटक भण्डार गृह) से भारी मात्रा में विस्फोटक चोरी हो गई है. जानकारी के मुताबिक 2-3 नवम्बर की दरमियानी रात चोरों ने मैगजीन में सेंध लगाकर 100 किलो से ज्यादा बारूद और 1000 से ज्यादा डेटोनेटर चोरी कर ले गए.

पहले तो फैक्ट्री प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन सूचना लीक होते ही रामनगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. नियम के मुताबिक मैगजीन में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के अलावा CCTV कैमरे से नज़र रखने का प्रावधान है. बावजूद इसके रातोंरात मैगजीन से विस्फोटक की इतनी बड़ी खेप चोरी कर ली गई. किसी को कानोंकान खबर तक नहीं लगी.

जानकार बताते हैं कि बड़ी मात्रा में चोरी गए विस्फोटक से पूरे सतना को एक ही धमाके में उड़ाया जा सकता है. घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और पुलिस बल के साथ सतना एसपी मौके पर पहुंचे. बारीकी से मौका मुआयना किया.

एसपी ने बताया कि बड़े मामले की जांच तफ्तीश के बाद जल्द खुलासा किया जाएगा. घटना से एक तरफ सीमेंट प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. वहीं पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है. आशंका है कि अल्ट्राटेक प्रबंधन किसी बड़े घोटाले को छिपाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है. एसपी वारदात के हर एंगल पर जांच कर जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada