रायपुर. सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 23 व 24 अगस्त 2025 को रायपुर के जैनम मानस भवन में होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत कर सकते हैं. सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी ने बताया, अधिवेशन के उद्घाटन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं। जल्द इसकी स्वीकृति मिल सकती है. केंद्रीय उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह भी इस आयोजन में शामिल होंगे.

डॉ. जोशी ने बताया कि संगठन अपने विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से 28 प्रदेशों के 650 से अधिक जिलों में सक्रिय है. राष्ट्रीय अधिवेशन में बुनकर उ‌द्योग की वर्तमान चुनौतियों एवं भविष्य की संभावनाओं, नवाचारों पर बुनकर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा. इस कार्य को निश्चित रूप से गति मिलेगी और सहकार से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा.

सहकार भारती का मानना है कि हस्तकरघा केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान है. सही दिशा और संसाधन मिलने पर यह न केवल लाखों बुनकर परिवारों को आत्मनिर्भर बना सकता है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर सशक्त कर सकता है.