![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्या राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत कल रायपुर नगर निगम सहित जिले के अन्य 10 नगरीय निकायों में मतदान होगा। सभी जगहों पर मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में मतदान की व्यवस्था पूरी कर ली है और सोमवार की सुबह ही मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को केंद्रों पर भेज दिया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
रायपुर नगर निगम में बनाए गए हैं 1095 मतदान केंद्र
रायपुर नगर निगम में मतदान के लिए 70 वार्डों में कुल 1095 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है.
जिले के 10 निकायों में 11 लाख से अधिक मतदाता
रायपुर जिले में सभी 10 नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं. रायपुर नगर निगम मे मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. वहीं जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक