Rajasthan News: करौली के प्रसिद्ध कैलादेवी के लक्खी मेले में पिछले तीन दिन में 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बता दें कि इसी श्रद्धालुओं के इस आंकड़े ने पिछले 40 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

आज से शुरू चैत्र नवरात्रि के के अवसर पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के माता के दरबार में पहुंचने की संभावना है। जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

बता दें कि 19 मार्च से शुरू हुए कैला देवी के लक्खी मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा दिल्ली सहित विभिन्न शहरों से लाखो की संख्या मे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट संचालक के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर 5 लाख से अधिक लोग माता के दर्शन के लिए जुट सकते हैं।

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यातायात के लिए 600 से अधिक राजस्थान रोडवेज की बसे लगाई गई है। सड़क पर लोगों को परेशानी न हो इसके लिए चिकित्सा, पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था भी की गई है।

कैला देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। कालीसिल नदी पर श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए गोताखोरों को नियुक्त किया गया है।

इसी के साथ ही कैला देवी के वार्षिक लक्खी मेले में इस बार से जिला प्रशासन ने भी नई परंपरा शुरू की है। जिला प्रशासन की ओर से पहली बार कैलामाता को उपहार स्वरूप पोशाक और साज- सज्जा का सामान अर्पण किया गया है। एवं मेले के सफल व सुगम आयोजन के लिये प्रार्थना की गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें