न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। MP में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अनूपपुर के जैतहरी थानांतर्गत बैहर घाट में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 12 से अधिक य़ात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्रियों को जैतहरी और पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल (Anuppur District Hospital) रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गहरवार ट्रेवल्स की बस अमरकण्टक से अनूपपुर आ रही थी। किरर घाट बंद होने से डायवर्सन रूट से बस आ रही थी। यात्रियों के अनुसार बस चालक बेपरवाह ढंग से बस चला रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर जैतहरी थानांतर्गत बैहर घाट में पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिसमें से 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना का बाद जैतहरी और राजेन्द्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेस्क्यू कर जैतहरी और पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
4 मई को बस हादसे में 15 यात्री हुए थे घायल
बता दें कि अमरकंटक रुट पर हादसे की संख्या इन दिनों बढ़ी है। इससे पहले 4 मई को तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक मुख्य मार्ग में बुधवार को करीब 11 बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे। बस पलटने की वजह सड़क पर अचानक एक बैल का आ जाना बताया गया था। बस की ठोकर लगने से बैल की भी मौत हो गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक