अनिल सक्सेना, रायसेन। MP के रायसेन जिले में टोल कर्मियों की गुंडई का मामला सामने आया है। मामूली सी बात को लेकर एक दर्जन टोलकर्मियों ने युवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद दौड़ा-दौड़ाकर रॉड-डंडे और लाठी से पीटा। इससे एक युवक का पैर टूट गया।  दोनों गंभीर हालात में औबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत गंभीर होने के कारण  डॉक्टरों ने दोनों को भोपाल रेफर कर दिया। घटना का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। पूरा मामला रायसेन जिले के नेशनल हाइवे बारह विशनखेड़ा टोल प्लाजा ( Barah Vishankheda Toll Plaza) का है। 

इसे भी पढ़ेः ठोक दे निहाल…. ग्वालियर में हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो वायरल, युवक ने घाटक हथियारों से चलाई गोली

इसे भी पढ़ेः चिट फंड कंपनी श्रद्धा सबूरी का मामलाः मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पर कसेगा कानूनी शिकंजा, आरोपी बनाने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई अर्जी, कंपनी के डारेक्टर हैं अभिषेक

लगता है टोलनाका और विवाद का चोली दामन का साथ है। तभी तो हर दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं हो रही है। घटनाओं में नाके पर तैनात टोलकर्मियों ने वाहन चालको को बुरी तरह सामूहिक रूप से पीटा है। शनिवार सुबह 4 बजे आयशर मिनी ट्रक टोल नाके पर पहुंचा तो किसी बात पर वहां तैनात कर्मचारी अभ्रद व्यवहार करने लगे। वाहन चालक ने समझाने की कोशिश की तो वह और तेज आवाज में चिल्लाने लगे। इसी दौरान वहां तैनात अन्यकर्मी आ गए और वाहन चालक और खलासी को पीटने लगे। दूसरे वाहन चालकों ने लठैटो के चंगुल से दोनों को छुड़ाया।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: कोरोना वैक्सीन लगाने गई टीम को देख पेड़ पर चढ़ गई युवती, मान मनौव्वल के बाद फिर इस तरह लगवाया पहला डोज

औबेदुल्लागंज पुलिस के मुताबिक बिसनखेड़ा टोल प्लाजा पर आयशर वाहन के चालक और टोलकर्मियों के बीच हुए विवाद पर फरियादी मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट पर सात लोगो के विरुद्ध विभिन्न धराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धराएं बढ़ाई जायगी। पुलिस ने यह भी बताया की सलमान निवासी बरेली का पैर टूट गया साथ ही शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोटें के निशान है उन्हें भोपाल रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़ेः वर्दी का रौबः पेट्रोल टंकी फुल कराकर बिना पैसे दिए भाग गया पुलिसकर्मी, CCTV में कैद हुई करतूत
मालूम हो की टोल नाका कर्मी हर दिन वाहन चालको से मारपीट कर रहे हैं। पिछले दिनों राजस्थान के वाहन चालक को बुरी तरह पीटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कहते हुए दामन बचाती रही की हमारे पास कोई शिकायत नही आई है। जब मामले ने तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मामला दर्ज अपना दमन बचा लिया। बाद में राजस्थान से फरियादी भी आ गया। पुलिस ने इसमें भी मामूली धराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ेः सुपर टाइग्रेस मॉम की मौतः 29 शावकों को जन्म देने वाली ‘कॉलरवाली बाघिन’ नहीं रही, सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि, दर्ज है एक साथ 5 शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus