रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन का असर प्रवासी मजदूरों पर सर्वाधिक देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में करीब बीस मजदूर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है. मदद पहुंचे इसके पहले स्थानीय लोग भोजन-पानी उपलब्ध करा रहे हैं.

फैज़ाबाद के गौरव गुलमोहर ने छत्तीसगढ़ के इन प्रवासी मजदूरों का वीडियो सोशल मीडिया में डाला है. इस वीडियो में महिला बता रही है कि दो दिन से बच्चों के पास खाने को कुछ नहीं है. गौरव ने बताया कि उनके खाने-पीने का इंतज़ाम फिलहाल वे लोग कर रहे हैं. प्रवासी मजूदरों में से एक राजेश ने बताया कि वे लोग जांजगीर- चाम्पा के रहने वाले है. पिछले सात महीने से फैजाबाद में हैं. उन्होंने बताया कि सब छत्तीसगढ़ लौटना चाहते थे, लेकिन लॉक डाउन हो गया और वे फंस गए.

राजेश ने बताया कि उनके पास जमीन कम है, जिससे परिवार का गुजारा नहीं होता, इसलिए वे रोजी-मजदूरी के लिए निकलते हैं. लेकिन ताजा घटना को देखते हुए तय किया है वे अब कभी छत्तीसगढ़ से बाहर काम करने नहीं करेंगे.
प्रवासी मजदूरों के बीच काम करने वाली बिलासपुर की प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मजदूरों को यूपी सरकार से खाने का सामान मिल गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि वोरा ने इन लोगों को मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के संबंधित अधिकारियों के नंबर मुहैया कराए हैं.