रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के 200 से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव और नगर पालिका चुनावों में टिकट दिया है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रभारी पुनिया, चंदन यादव और युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकुंडा का आभार व्यक्त किया है.

प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया कि पार्टी ने जो युवाओं पर भरोसा कर इतनी बड़ी संख्या में मौका प्रदान किया है. इस पर हम युवा कांग्रेसी पार्टी को हर सीट पर विजयी बनाने कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम शत प्रतिशत विजयी होंगे.

हर प्रत्याशी खरा उतरेगा

पूरी प्रदेश युवा कांग्रेस की टीम पार्टी द्वारा युवाओं को महत्व दिये जाने से बेहद उत्साहित है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मोहन मरकाम, चंदन यादव का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है.