शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर जनपद में आने वाले गांव पठारी में 200 से ज्यादा लोग बीमार मिले हैं। अधिकतर को जोड़ों का दर्द, हाथ-पैर में दर्द और बुखार की शिकायत है। सूत्रों की मानें तो हर घर से दो से ज्यादा मरीज निकल रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 172 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए राजगढ़ भेजे हैं। वहीं 68 मरीजों को गांव में ही अस्थायी शिविर लगाकर भर्ती किया गया है।

MP में नहीं थम रहा अतिथि शिक्षकों का आक्रोश: नवंबर में करेंगे जेल भरो आंदोलन, नियमितीकरण की मांग 

पूरा मामला


दरअसल, गांव में कई दिनों से लोगों को बुखार, दर्द आदि की शिकायत थी। बुधवार को किसी ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की खबर सुनकर अधिकारी हरकत में आए। जिसके बाद गांव जाकर एक स्कूल में अस्थायी ओपीडी शुरू की। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. धनवीर बड़ोदिया ने बताया कि, शिकायत के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने जिले से मलेरिया उन्मूलन टीम भेजी है।

गांव में है 700 की आबादी


मेडिकल ऑफिसर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों के सैंपल ले रहे हैं। साथ ही लोगों से कूलर, गमले आदि जगह पानी को खाली करने के लिए कहा गया है। ग्रामीणों की मानें तो गांव में जलजमाव और गंदगी के कारण मलेरिया पनपा है। गांव में 700 की आबादी है।

जनपद सीईओ प्रमोदकुमार सिंह ने बताया कि, लीमाचौहान ग्राम पंचायत से उन्हें बुधवार को पठारी गांव में बड़ी संख्या में बुखार होने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर से मिले निर्देश के बाद कल ही कुछ लोगों की जांच की थी। लेकिन मरीज की संख्या ज्यादा होने से आज से 24 घंटे शिविर यहां लगाया गया है। जिले से भी मलेरिया टीम यहां जांच के लिए आई हुई है। घर घर जाकर जांच करवाई जा रही है।

रेल यात्री ध्यान दें: रिजर्वेशन के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब 120 दिन नहीं, बल्कि इतने दिन पहले होगी एडवांस बुकिंग

वहीं इलाज कर रहे डॉ डीके पटेल मलेरिया प्रभारी, सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ मनोज मैथिल ने बताया कि, यहां से मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू सहित टाइफाइड और वायरल की जांच की सेम्पलिंग की जा रही है। साथ ही रेपिड जांच से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सेम्पल राजगढ़ और भोपाल भेजे जा रहे है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m