सदफ हामिद, भोपाल। एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी कर दिया. प्रदेश में पहली बार 100 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. कोई भी छात्र फेल नहीं हुए हैं, सभी पास हुए हैं. साढ़े 10 लाख छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया.

छात्र एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. प्रदेशभर में प्रथम श्रेणी में 3 लाख 56 हजार, दूसरी श्रेणी में 3 लाख 97 हजार 626 और तीसरी श्रेणी में 1 लाख 59 हजार छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सभी उत्तीर्ण बच्चों के उत्तीर्ण होने पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बधाई दी है.

परिणाम से असंतुष्ट दे सकते हैं परीक्षा

बोर्ड ने नई प्रणाली के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा का विकल्प भी दिया है. यह विशेष परीक्षा 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद इसमें प्राप्त अंकों के अनुसार उनकी मार्कशीट जारी किया जाएगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किए हैं. यानी जिन छात्रों को सरकार के बोर्ड परीक्षा में अंक देने के मूल्यांकन फॉर्मूले पर भरोसा नहीं है, वे परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 1 अगस्त से 10 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

यहां देखें रिजल्ट

एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in,

मोबाइल एप पर देखे परीक्षा परिणाम

सभी विद्यार्थी MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर ‘Know Your Result’ का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे.

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष! सोनिया और राहुल गांधी से होगी मुलाकात

देखिये वीडियो: