कुंदन कुमार, पटना। पटना के अधिवेशन भवन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका से जुड़ी दीदियां और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह और ललन सिंह भी मौजूद रहे।

3 लाख से अधिक जीविका दीदियां बनी लखपति दीदी

इस मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, बिहार के महिलाओं को सशक्त करने के लिए जो बिहार में स्वयं सहायता समूह बनाया गया है, वो ग्यारह लाख तक पहुंच गया है। जीविका की दीदियां आर्थिक रूप से पूरी तरह सशक्त हो रही है। बिहार के तीन लाख से ज्यादा जीविका दीदी लखपति दीदी बन गई है। बिहार सरकार जीविका के माध्यम से लगातार महिलाओं को और शसक्त करने का काम कर रही है जो और आगे बढ़ रहा है।

जीविका दीदियों के लिए अलग से खुलेगा बैंक

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, जीविका दीदियों को आगे बढ़ाने को लेकर हमारी सरकार और कई तरह के कार्यक्रम भी शुरू करेंगे, जिससे स्वयं सहायता समूह बनाकर जीविका दीदी और ज्यादा पैसा कमा सकें। उन्होंने कहा कि, बिहार की सरकार अब जीविका दीदियों के लिए अलग से बैंक भी खोलेगी।

ये भी पढ़ें- Minister Mangal Pandey : अपराध पर सवाल पूछने पर तिलमिलाए ‘सुशासन बाबू के मंत्री’, उंगली उठाते हुए धमकी भरे अंदाज में मंगल पांडेय ने कही ये बात