अयोध्या. चैत्र शुक्ल नवमी (6 अप्रैल) को पूरे देश में श्रीराम नवमी (Shri Ram Navami 2025) का पर्व मनाया जाएगा. विशेषकर अयोध्या में इसकी अलग ही धूम रहेगी. इसकी तैयारियों में पूरा नगर उल्लास से डूबा हुआ है. इस साल श्रीराम नवमी पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है. आयोजन के दौरान, श्रीराम कथा, श्रीराम नाम संकीर्तन, नवग्रह परायण, यज्ञ, और हवन जैसे अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जो भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेंगे. श्रीराम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा, जो चार मिनट तक चलेगा और भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण होगा.

इस साल श्रीराम नवमी (Shri Ram Navami 2025) पर अयोध्या में लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जैसे कि दर्शन मार्ग पर कालीन बिछाना, पंखे, कूलर, वॉटर एटीएम, और लाइटिंग की व्यवस्था.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 2 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मंदिर की सजावट जारी

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है. गर्भगृह में भगवान श्रीराम के सिंहासन को विशेष रूप से अलंकृत किया जा रहा है. इसके अलावा इस दिन रामनगरी के आठ हजार मंदिरों में कथा-प्रवचन और भजन-कीर्तन की ध्वनियां गूंजेंगी. जिससे राम जन्मोत्सव का उल्लास और बढ़ेगा. रामलला के जन्मोत्सव पर विशेष अनुष्ठान होंगे, जिसमें पंचामृत से स्नान, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया जाएगा.