Bihar Crime: बिहार के सारण जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। पूरा मामला बनियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने पिठौरी पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य के घर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जो अब जाकर प्रकाश में आया है।

दरअसल शनिवार की देर रात चार बाइक पर सवार 8 हथियारबंद अपराधी पिठौरी पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह के घर पहुंचते है। घर के अंदर घुसते ही अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और करीब 30 लाख रुपये से अधिक जेवरात और नकदी लूट लिए। लूट के दौरान बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर रखा था, जिससे कोई शोर नहीं मचा सके।

लूट के दौरान अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल अपने पास रख लिया। इसके बाद वे गैस कटर की मदद से घर में रखी पेटियों और गोदरेज को काटकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात निकाल लिए। इसके अलावा बदमाशों ने बक्शों और अन्य जगहों पर रखें नकदी भी लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से फरार हो गए।

लूट की इस बड़ी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने भी घटनास्थल कर पीड़ित परिवार से बातचीत की है। मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाली रही है। पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे।

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- मुख्यमंत्री को इस तरह का….