रेणु अग्रवाल, धार: मध्य प्रदेश में आज 5 फरवरी से 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। वहीं धार जिले के राजोद में प्राइवेट स्कूल के करीब 30 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिलने की वजह से वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं। इसके बाद परिजनों और स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा मचाया। सभी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजोद पुलिस तत्काल मौके पहुंची। टीआई ने परिजनों और छात्रों से बातचीत की। मामले को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
नकल को रोकने के लिए सख्त इंतजाम
बता दें कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एमपी बोर्ड ने इस बार एडमिट कार्ड में QR कोड लगाए हैं। इसे स्कैन करते ही छात्र का नाम, फोटो, माता-पिता व स्कूल का नाम, पंजीयन नंबर सहित पूरी जानकारी आ जाएगी। इसके जरिए फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। इस बार पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया है। प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधियों रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक