कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. ग्वालियर में 300 से अधिक अग्निवीरों की भर्ती होगी. 8 साल बाद ग्वालियर में सेना भर्ती हो रही है. 3 से 13 अक्टूबर के बीच सोना की भर्ती होगी. सेना के अफसर और स्थानीय अफसरों के बीच भर्ती को लेकर बैठक में बातचीत हुई है. यह भर्ती तब होने जा रही है, जब अग्निपथ योजना को लेकर जमकर विरोध हो रहा है.
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संजय के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इस संबंध में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है. जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इधर ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.
ग्वालियर पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पूरा सहयोग देगी. पुलिस पूरी प्लानिंग के साथ सुरक्षा मुहैया कराएगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इस बैठक में भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा कार्यक्रम, शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई. इसके साथ ही भर्ती की तैयारी और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई.
बता दें कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के 14 जिले मुरार छावनी के सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आते हैं. इन 14 जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती करने की जिम्मेदारी सेना भर्ती कार्यालय को मिली है. अग्निवीरों की भर्ती को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय ने भी शेड्यूल तय कर दिया है. फिलहाल भर्ती की संभावित तिथि 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक