चंडीगढ़। पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखबीर सिंह बादल, भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रमुख चेहरे मैदान में हैं. पंजाब राज्य में 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडरों सहित 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. पंजाब में दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ है.

 

सुनील जाखड़ ने डाला वोट

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने अबोहर निर्वाचन क्षेत्र के पंजकोसी गांव में अपना वोट डाला, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार मालविका सूद, (जो अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं) ने मोगा में अपना वोट डाला और आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मान धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने मतदाताओं से सोच-समझकर चुनाव करने को कहा है.

शादी के जोड़े में सज-धजकर वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, आपस में शरीर से जुड़े भाईयों ने भी किया मताधिकार का प्रयोग

 

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की शिव मंदिर में पूजा-अर्चना

वोट डालने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने खरड़ कस्बे के एक मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. उनके बड़े बेटे नवजीत सिंह ने कहा कि उनके पिता को अपने शासन में 111 दिन मिले. उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए. आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि अजनाला एसी के बूथ नंबर 59 से कुछ बदमाशों द्वारा बूथ कैप्चरिंग और साथ ही मतदान केंद्र के बाहर शराबियों द्वारा की गई गुंडागर्दी की खबरें हैं.

 

सोनू सूद का वाहन जब्त

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पार्टी के अन्य उम्मीदवारों पर वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने ट्वीट में मोगा के जनसंपर्क कार्यालय और पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, “मोगा निर्वाचन क्षेत्र में अन्य उम्मीदवार वोट खरीद रहे हैं. ईसीआईएसवीईईपी को इसको लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.” हालांकि, चुनाव आयोग ने सूद को मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायतों पर मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया. उनका वाहन जब्त कर लिया गया और उन्हें घर के अंदर रहने का निर्देश दिया गया.

Punjab Assembly Election: एक्टर सोनू सूद की गाड़ी जब्त, भदौड़ में कांग्रेस और AAP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा मतदान

 

बता दें कि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच है, जो 2020 में भाजपा के साथ कृषि कानून पर दो दशक पुराने संबंध तोड़ने के बाद बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
संयुक्त समाज मोर्चा के अलावा भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) गठबंधन भी मैदान में है, जिसमें पंजाब के किसान निकाय शामिल हैं, जिन्होंने केंद्र के अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया था.

 

सभी पार्टियों ने किए हैं मतदाताओं से की वादे

सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहारों का सहारा ले रही हैं. आप ने सभी महिलाओं के लिए 1,000 रुपये देने का वादा किया है, जबकि कांग्रेस ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1,100 रुपये प्रति माह देने का आश्वासन दिया है. शिअद-बसपा गठबंधन ने बीपीएल परिवारों की सभी महिला मुखियाओं को हर महीने 2,000 रुपये देने का वादा किया है.

बादल परिवार ने भी डाला वोट

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (जिन्होंने कहा कि वे पिछली तीन पीढ़ियों से एक स्थान पर खड़े हैं) ने अपने बेटे सुखबीर बादल, बहू और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल और उनकी बेटी हरकीरत कौर के साथ बादल गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला.

 

बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा ‘सिद्धू को हराएगी जनता’

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि लोग जीतेंगे, उनके मुद्दे जीतेंगे और जनता सिद्धू के अहंकार और नफरत की राजनीति को खारिज कर देगी.