अजयारविंद नामदेव, शहडोल। देश भर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri festival) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने पूजापाठ (worship) के दौरान भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। पूजा पाठ के दौरान भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने से शहडोल जिले के ब्यौहारी में 35 से अधिक श्रद्धालु (devotees) बीमार हो गए। पीड़ितों में मेडिकल आफिसर (Medical officer) डॉ प्रसार भी शामिल रहे। सभी पीड़ितों के साथ उन्हें भी अनान फानन में उपचार के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल (Civil hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

Read more-21 लाख दीपों से जगमगाया उज्जैन: CM शिवराज ने “शिव ज्योति अर्पणम 2023” का किया शुभारंभ, कहा- बाबा महाकाल की नगरी में सब अद्भुत और अलौकिक

जिले के ब्यौहारी स्थित साईं पैलेस के पास मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के दौरान 35 से अधिक लोगों को उल्टी व चक्कर आना शुरू हो गया। जिसमें खुद सिविल अस्पताल ब्यौहारी के पूर्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डीके पाराशर भी शामिल रहे। हालात ज्यादा बिगड़ने पर सभी को आनन फानन में उपचार के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। मामले की जानकरी लगते ही
ब्यौहारी एसडीएम एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

शिवयात्रा पर हमला! DJ बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद, शोभायात्रा की झांसी का माइक-साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus