दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threats)देने का सिलसिला जारी है. बुधवार सुबह नजफगढ़ और मालवीय नगर के दो स्कूलों में धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया. अचानक आई इस धमकी ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में दहशत फैला दी. ईमेल मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन जांच अभी भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और साइबर टीम ईमेल की जांच कर रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट की अवैध निर्माण याचिका सख्त टिप्पणी, कहा-“कोर्ट को उगाही का औजार न बनाएं”
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7:40 और 7:42 बजे नजफगढ़, मालवीय नगर के एसकेवी हौज रानी और करोल बाग के आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर में धमकी भरे ईमेल पहुंचे. इसके बाद तुरंत पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली फायर सर्विसेज की टीमें हरकत में आईं और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है.
हाल के महीनों में कई बार मिल चुकी धमकियां
यह कोई पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिली हो. मई और जुलाई 2025 में भी दर्जनों स्कूलों को इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए. हाल ही में दिल्ली के 35 से ज्यादा स्कूलों को भी ऐसी धमकियां दी गई थीं.
पुलिस का एक्शन
धमकी मिलते ही प्रभावित स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर फोरेंसिक टीम ईमेल का आईपी पता ट्रेस करने में जुटी हुई है ताकि पता लगाया जा सके कि ये धमकियां कहां से भेजी जा रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक