कुंदन कुमार, पटना। जून महीने की आखिरी दिन यानी की कल सोमवार (30 जून) को बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर अफसर व इंजीनियरों का तबादला किया है. इसमें 9 प्रमंडल में शिक्षा विभाग के आरडीडी व 27 जिलों में डिस्टिक एजुकेशन अफसर भी बदले गए हैं. वहीं 11 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, 321 इंजीनियर, 125 बीपीआरओ और 117 आरओ को भी इधर से उधर किया गया है.

पटना के जिला शिक्षा अधिकारी बने साकेत रंजन

पटना जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी का जिम्मा साकेत रंजन को दिया गया है. वहीं, शिक्षा विभाग के मुख्यालय में कई अफसर इधर-उधर से इधर से उधर किए गए हैं. वन विभाग में 27 रेंजरों का भी ट्रांसफर हुआ है. निबंध उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग के 38 व खान एवं भू तत्व विभाग के 22 अफसरों का तबादला किया गया है.

प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक बने प्रफुल्ल कुमार मिश्रा

पूर्णिया के डीईओ प्रफुल्ल कुमार मिश्रा प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक बनाए गए हैं. वहीं, संजीव कुमार माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक बने हैं. प्रमोद कुमार साहू को जन शिक्षा का उपनिदेशक व दीप्ति को सहायक निदेशक बनाया गया है. पवन कुमार व अमरेंद्र कुमार पांडे भागलपुर के डीपीओ बने हैं. वहीं. जावेद आलम को मध्याह्न भोजन निदेशालय में सहायक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- ‘कभी भी हो सकता है ब्लास्ट’, पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अधिकारियों के उड़े होश