प्रयागराज. महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सेवा में अदाणी समूह के कर्मी अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहे हैं. मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित रहें, इसके लिए स्वयं चेयरमैन गौतम अदाणी अहमदाबाद मुख्यालय से सेवा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं इस महायज्ञ में समूह के 300 से अधिक एयरपोर्ट सेवा में दक्ष कर्मचारी और 5000 से अधिक कर्मी सेवा भाव से स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : बजट प्रतिक्रिया : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया मुंगेरी लाल के हसीन सपने, किरणदेव सिंह ने बताया गरीब-किसान, मध्यमवर्ग के जीवन को संवारने वाला
अदाणी समूह के कर्मी, इस्कॉन के सहयोग से विभिन्न स्थलों पर भोजन वितरण की व्यवस्था में न केवल सहयोग कर रहे हैं, बल्कि प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के लिए स्थापित विशाल रसोई में भोजन निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसके अतिरिक्त, गीता प्रेस के सौजन्य से प्रकाशित 1 करोड़ आरती संग्रह पुस्तकों के नि:शुल्क वितरण में भी अदाणी समूह का अहम योगदान है.
महाकुंभ में स्नान हेतु श्रद्धालुओं को सुगमता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही 4 दर्जन से अधिक गोल्फ कार्ट सेवाओं के संचालन में भी अदाणी कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा, वे रास्ता भटकने वाले श्रद्धालुओं को सही दिशा दिखाने और बिछड़े हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलाने में भी तत्परता से सहायता कर रहे हैं.
अदाणी समूह की इस सेवा साधना को समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की प्रेरणा और निर्देश प्राप्त हैं, जिनका मानना है कि “सेवा ही साधना है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है.” इसी भावना के साथ अदाणी समूह तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में पूरी निष्ठा से दिन-रात सेवा कार्यों में जुटा हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें