रायपुर। जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में हर घर नल से जल पहुंचाने पाइप जल आपूर्ति योजना में सत्यापित गांवों की तादाद बेहद कम नजर आ रही है. पीडब्ल्यूएस के तहत प्रदेश में 29 हजार से ज्यादा योजनाएं हैं, इनमें हर घर जल पहुंचाने के मामले में गांवों का आंकड़ा अब तक पांच हजार तक भी नहीं पहुंच पाया है. विभाग पूर्व में हुई गड़बड़ियों को इसकी वजह बता रहा है. दूसरी तरफ भुगतान को लेकर लगातार खींचतान की स्थिति भी बनी हुई है. इसके चलते भी काम प्रभावित हुआ है. हालांकि पीडब्ल्यूएस के तहत अब तक पांच हजार से कुछ अधिक योजनाएं पंचायतों को हैंड ओवर कर दी गई हैं.

छत्तीसगढ़ में हर घर पाइप से जल आपूर्ति के लिए करीब 29 हजार 160 योजनाएं संचालित हैं. विभागीय आंकड़ों में ही प्रगति की स्थिति बेहतर नजर नहीं आ रही है. सूत्रों के मुताबिक राज्य में इस योजना के तहत अब तक 4245 ऐसे गांव हैं, जहां हर घर नल से जल पहुंच रहा है. विभाग द्वारा गांवों का यह आंकड़ा सत्यापित भी करा लिया गया

है. पाइप से जल आपूर्ति वाली इन योजनाओं में से 5058 योजनाएं ऐसी हैं, जिसे पंचायतों को हँड ओवर किया जा चुका है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक ही इस योजना के तहत ही 7772 योजनाएं भौतिक तौर पर पूरी कर लेने के दावे किए गए हैं. इधर हर घर नल से जल के मामले में 5225 गांवों में पूरी होने की रिपोर्ट दी गई है. भले ही अब तक 4245

गांव ही सत्यापित हो पाए हैं. विभाग की ओर से लगातार कामकाज की समीक्षा के बाद अब धरातल पर तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अफसरों को फील्ड में नजर रखने कहा गया है. विभाग का दावा है कि अब हर घर नल से जल पहुंचने वाले गांवों की तादाद में तेजी आएगी. सत्यापन और हैंड ओवर की प्रक्रिया अभी भी चल रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m