राहुल परमार, देवास/बीडी शर्मा, दमोह/ सतीष दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के तीन अलग-अलग जगह से सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए हैं। एक जगह जहां तेज रफ्तार कंटेनर और सवारियों से भरी बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दूसरी ओर यात्री बस ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। वहीं तीसरी घटना में ट्रक ने बस में टक्कर मारी। इन तीनों ही घटना में कई लोगों को गंभीर चोट आई है।

ट्रेन में चढ़ने के दौरान छात्र का फिसला पैर, और चली गई जान, घटना CCTV में कैद

डबरा सिटी थाना क्षेत्र का मामला

ग्वालियर के पास स्थित डबरा में एनएच 44 हरिपुर तिराहे पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और सवारियों से भरी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डबरा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

वहीं घटना में दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। वहीं हादसे में कंटेनर चालक और बस चालक भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा कि, हाइवे पर निर्माण कार्य के चलते एक ही साइड से निकलने के कारण ये हादसा हुआ। वहीं सवारियों का कहना है कि बस चालक के दूसरे ट्रक को ओवर टेक करते समय कंटेनर से भिड़ंत हुई है।

एक्सीलेंस कॉलेज में शुरु होगा कृषि पाठ्यक्रम: CM मोहन ने ली उच्च शिक्षा विभाग की बैठक, दिए ये निर्देश

दमोह जबलपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा

मध्य प्रदेश के दमोह जबलपुर हाइवे पर तेज रफ्तार यात्री बस ने एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस में जोरदार टक्कर मारी। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। इधर घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची नोहटा पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया है। बताया जा रहा है कि ये ये घटना नोहटा थाना क्षेत्र के नोहलेश्वर मंदिर के सामने की है।

देवास में ट्रक ने मारी बस में टक्कर

देवास उज्जैन रोड नागुखेड़ी बाईपास पर ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मारी। घटना में 3 लोग के घायल होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि, डबल हनुमान मंदिर के सामने बस खड़ी हुई थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे लोग ने एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m