देश में अर्धसैनिक बलों में कम से कम 1.09 लाख पद खाली पड़े हैं। ये 2021 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी रिक्ति है। गृह मंत्रालय ने लोकसभा में ये जानकारी दी है। हालांकि, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में बताया कि वर्तमान में विभिन्न पदों के लिए 72,689 रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिन पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

Waterlogging In Delhi: कोई पानी में तैर रहा, तो कोई नाव में चल रहा…राजधानी में जलभराव के बाद राजनीति शुरू, आतिशी ने सीएम रेखा को दी बधाई

किस बल में कितने पद खाली?

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 मुख्य अर्धसैनिक बलों में से सबसे ज्यादा 43,250 पद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में खाली है। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 34,869, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 15,035, इसके अलावा असम राइफल्स में 3,791, सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 14,467 और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 7,859 पद खाली हैं। पिछले साल कुल 64,897, 2023 में 84,374, 2022 में 68,674 और 2021 में 1,09,174 पद खाली थे।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर लंदन के दो पीड़ित परिवारों का बड़ा दावा, कहा- ‘हमें गलत शव मिले’, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

मंत्री राय बोले- रिक्तियां भरना सतत प्रक्रिया

राय ने कहा, “CAPF और असम रायफल्स में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र, पदोन्नति, मृत्यु, नई बटालियन के गठन, नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं। रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। मंत्रालय UPSC, SSC और संबंधित बलों के माध्यम से रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए गंभीर कदम उठा रहा है और उठाता रहेगा। सरकार ने रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए अन्य बातों के साथ-साथ कई कदम भी उठाए हैं।”

BREAKING : गुजरात ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा से भी है कनेक्शन

रिक्तियां भरने के लिए क्या कदम उठा रही सरकार?

राय ने कहा, “भर्ती में तेजी लाने के लिए चिकित्सा परीक्षा में लगने वाले समय को कम कर दिया गया है। कांस्टेबल/GD के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंक कम कर दिए गए हैं, ताकि पर्याप्त उम्मीदवार मिल सकें खासतौर पर उन श्रेणियों में जहां पदों की कमी देखी गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि सभी CAPF को रिक्त पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पी. चिदंबरम का दावा- ‘धनखड़ ने अपनी सीमा लांघी, सरकार का विश्वास खोया’, इस्तीफे के पीछे की बताई ये वजह

अर्धसैनिक बल पर होती है देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी

अर्धसैनिक बल औपचारिक रूप से सशस्त्र बलों का हिस्सा नहीं होते हैं। ये देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं। इन्हें कानून व्यवस्था और सीमा सुरक्षा से लेकर खास मौकों पर तैनात किया जाता है। अर्धसैनिक बलों की सभी शाखाएं गृह मंत्रालय के अधीन काम करती हैं। देश में अर्धसैनिक बलों की कुल स्वीकृत संख्या 10.67 लाख से भी ज्यादा है। आमतौर पर हर अर्धसैनिक बल को खास काम के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m